दंगल मूवी के बाद से आमिर खान का पहलवानों के साथ एक ख़ास रिश्ता बन गया है। दंगल मूवी काफी बड़ी हिट रही जिसमे उन्होंने चैंपियन रेसलर गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट का रोल निभाया था। किस तरह उन्होंने समाज से लड़ कर अपनी बेटियों को पहलवान बनाया था।
हाल ही में आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली आए हुई थे और उन्होंने इंडियन रेसलिंग के मक्का छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार से मुलाकात की वो काफी देर तक स्टेडियम में रहे और वह मौजूद सभी पहलवानों से मिले।
सुशील कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ अपना एक फोटो शेयर किया और लिखा “आप के साथ अद्भुत मुलाकात थी @_aamirkhan जी ..आप हमेशा एक प्रेरणा रहे हैं”।
View this post on Instagram
It was wonderful meeting you @_aamirkhan ji.. you are always an inspiration..!!
आमिर खान स्टेडियम में सुशील कुमार के साथ-साथ रवि दहिया समेत सुमित मालिक से भी मिले और सभी के साथ एक ग्रुप फोटो भी कराया।
वर्ल्ड मेडलिस्ट रवि ने इस ग्रुप फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा ‘आमिर खान जी’