Bajrang Punia & Sangeeta Phogat’s Love Story: बजरंग-संगीता की लव स्टोरी है बड़ी दिलचस्प, शादी में सात नहीं लिए थे आठ फेरे; देखें VIDEO

By   - 23/08/2021

Bajrang Punia & Sangeeta Phogat’s Love Story: बजरंग-संगीता की लव स्टोरी है बड़ी दिलचस्प, शादी में सात नहीं लिए थे आठ फेरे; देखें VIDEO- टोक्यो ओलंपिक में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी पत्नी और रेसलर संगीता फोगाट के लिए एक प्यार भरा पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया है। ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बजरंग ने फोटो के कैप्शन में लिखा- प्यार हमेशा धैर्यवान और दयालु होता है। यह कभी ईर्ष्या नहीं करता। प्रेम कभी घमंड या अभिमानी नहीं होता। यह कभी असभ्य या स्वार्थी नहीं होता है। यह अपराध नहीं करता है और नाराज नहीं होता है। प्रेम दूसरों के पापों से प्रसन्न नहीं होता, परन्तु सत्य से प्रसन्न होता है। यह हमेशा बहाने के लिए, भरोसा करने के लिए तैयार है। ❤️ Sangeeta Phogat Love Story, Bajrang punia tokyo olympics

Also read: Junior Boxing C’ships: Indian boxers dominate to advance ahead in Dubai

Bajrang Punia & Sangeeta Phogat’s Love Story:  बता दें, संगीता महावीर फोगाट की बेटी हैं और गीता-बबीता संगीता की बड़ी बहनें हैं। बजरंग और संगीता एक ट्रेनिंग कैंप में मिले थे। दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। फिर दोनों ने कुछ दिन तक एक दूसरे को डेट किया।

Also read: Wrestling Junior World Championship: सेमीफाइनल में पहुंचे रविंदर, तीन पहलवान क्वार्टर फाइनल में हारे

यहां देखें बजरंग पुनिया का पोस्ट-

कुछ दिन बाद बजरंग ने संगीता को मैसेज करके उनको प्रपोज किया था। संगीता तुरंत मान गईं और दोनों ने 25 नवम्बर 2020 को हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में शादी की।

आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों ने सात नहीं आठ फेरे लिए थे। उन्होंने आठवां फेरा बेटी-बचाओ और बेटी पढ़ाओ के संकल्प के तहत लिया था।

Leave a Comment