वर्ल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और दंगल गर्ल गीता और बबीता फोगाट की छोटी बहन संगीता फौगाट परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों बुधवार रात चरखी दादरी जिले के गांव बलाली में शादी के बंधन में बंध गए। गांव बलाली में शादी समारोह सादगी पूर्ण माहौल के बीच आयोजित किया गया। इसमें दाेनों ओर से मेहमानों की संख्या काफी सीमित थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनज़र लागू गाइड लाइन के कारण शादी समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित रखी गई थी।
बजरंग के दोस्त जितेंदर ने इस ख़ास मौके पर अपने दोस्त के लिए इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया और लिखा “लो जी हो गया अब तो विवाह। ख़ुशी भी है और थोड़ी हंसी भी आ रही है। ख़ुशी इस बात की है कि अब भई ने जीवन साथी चुनकर ज़िंदगी की एक नयी शुरुआत की है। हंसी इस बात पे आ रही है कि बहुत फुदकता था अब कान खिचने वाली भाभी भी आ गयी । हार्दिक शुभकामनाएँ।
View this post on Instagram
शादी के बाद कुश्ती क्षेत्र के दोनोंं दिग्गज जीवन की अपनी नई पारी को लेकर काफी खुश दिखे। गांव खुड्डन के मूल निवासी तथा वर्तमान में सोनीपत में रहने वाले पहलवान बजरंग पूनिया केवल 31 बारातियों को साथ लेकर बुधवार रात संगीता के संग सात जन्मों के बंधन में बंधने और उनकी डोली अपने घर ले जाने के लिए पहुंचे। जैसा कि पहले ही दोनों परिवारों ने कहा था कि कोविड-19 की गाइडलाइनों के चलते वैवाहिक आयोजन बेहद सादगीपूर्ण माहौल में होगा, उसी के अनुरूप गांव बलाली में दोनों तरफ से कुल 50 लेकर 60 तक ही मेहमान बुलाए गए थे।