World Wrestling Championship 2021: नरसिंह यादव को हराकर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाले गौरव बलियान को मेडल जीतने का है भरोसा, कहा- गोल्ड जीतकर दोहराएंगे इतिहास

By   - 29/09/2021

2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच नोर्वे में खेली जाने वाली सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय पहलवानों ने तैयारियां पूरी कर ली है। भारतीय पहलवान वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए तैयार हैं। इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले फ्रीस्टाइल पहलवान गौरव बालियान से insidesport.co ने बात की और टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारियों और चुनौतियां के बारे में जाना।

Indian freestyle wrestler Gourav Baliyan, World Wrestling Championship 2021, India at World wrestling Championship, World Wrestling Championship Schedules, Wrestling Championship, Gourav Baliyan, Follow live https://wrestlingtv.in

79 किग्रा भारवर्ग में भारत की उम्मीद गौरव बालियान ने insidesport.co से बात करते हुए कहा कि टूर्नामेंट के लिए तैयारी अच्छी हुई है। हालांकि कोरोनावायरस की वजह से उन्हें ट्रेनिंग करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गौरव बालियान ने कहा, ”तैयारी काफी बढ़िया हुई है और हमने टूर्नामेंट को लेकर काफी अच्छी प्रैक्टिस भी की है। कोरोनावायरस के कारण पहले कुछ समस्या आई थी, बीच में गैप रह गया जिसकी वजह से दिक्कत हुई। अच्छी प्रैक्टिस नहीं हो पाई। लेकिन अभी सब ठीक है।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 79 किग्रा भारवर्ग में मजबूत प्रतिद्वंद्वी के बारे में भी गौरव ने बताया। उन्होंने कहा, ”इस टूर्नामेंट में कई बेहतरीन पहलवान हैं। अमेरिका के Jordan BURROUGHS और ईरान के Mohammad NOKHODILARIMI से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। मेडल जीतने की कोशिश रहेगी।”

नरसिंह यादव को हराकर गौरव ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था। इस पर उन्होंने कहा, ”मेडल जीतने का दबाव रहेगा। सभी ने मेहनत की है। नरसिंह ने मुझे दो बार हराया था। काफी दिनों बाद मैंने उनको हराने में कामयाबी पाई। वो काफी अच्छे पहलवान है। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।”

2010 में सुशील ने मास्को में 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग के फाइनल में रूस के एलन गोगेव को हराया था और गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद भारत स्वर्ण पदक नहीं जीत सका। गौरव से जब पूछा गया कि क्या वो गोल्ड जीत सकेंगे। उन्होंने कहा, ”बिल्कुल उम्मीद कर सकते हैं।”

 

Indian freestyle wrestler Gourav Baliyan, World Wrestling Championship 2021, India at World wrestling Championship, World Wrestling Championship Schedules, Wrestling Championship, Gourav Baliyan, Follow live https://wrestlingtv.in

Leave a Comment