World Wrestling Championship: वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में इतिहास दोहराने को तैयार भारतीय रेसलिंग टीम, जानिए पहलवानों ने रवाना होने से पहले टूर्नामेंट को लेकर क्या कहा

By   - 29/09/2021

नोर्वे के ओस्लो में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाली है। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारत की फ्रीस्टाइल टीम नोर्वे के लिए निकल चुकी है। इस टीम में गौरव बालियान, सत्यार्थ कडियाल, रोहित और संदीप सिंह मान जैसे स्टार पहलवान मौजूद हैं। insidesport.co ने इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे रोहित, अनिरुद्ध कुमार, गौरव बालियान, संदीप सिंह मान और सत्यार्थ कडियाल से टूर्नामेंट में मेडल जीतने और वहां होने वाली चुनौतियों को लेकर बात की।

Indian freestyle wrestling team, Sandeep Singh Mann, Satywart Kadian, India at World wrestling Championship, Indian freestyle wrestling team , Follow live https://wrestlingtv.in/

ये भी पढ़ें- World Wrestling Championship : क्या कोई दोहरा पाएगा सुशील कुमार जैसा प्रदर्शन, देखिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडलिस्ट की पूरी लिस्ट

संदीप सिंह मान (86 किग्रा भार वर्ग)

संदीप सिंह मान ने कहा कि उनकी तैयारियां भी अन्य पहलवानों की तरह बेहतर रही है। हालांकि उन्होंने अपना भार वर्ग बदला है ऐसे में उनको अपनी डाइट और ट्रेनिंग को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने कहा, ”वेट कैटेरगरी बदलने पर आपको वजह बढ़ाने और अपनी डाइट पर ध्यान देना होता है। अभी वजह बढ़ाना था इसलिए ज्यादा चीजों पर ध्यान नहीं दे पाया हूं। कोरोना के बीच भी मेरी ट्रेनिंग जारी रही। लेकिन वजन घटाने के कारण कुछ दिक्कते आई थी। 86 किग्रा भार वर्ग में भी काफी अच्छे पहलवान मौजूद हैं। ज्यादातर ओलंपिक मेडलिस्ट खेल रहे हैं। मेरी कोशिश अपना सौ प्रतिशत देने पर रहेगी। मेरी ये पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप है ऐसे में मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं।”

गौरव बालियान (  79 किग्रा भार वर्ग)

गौरव बालियान ने कहा कि तैयारी काफी बढ़िया हुई है और हमने टूर्नामेंट को लेकर काफी अच्छी प्रैक्टिस भी की है।
नरसिंह यादव को हराकर गौरव बालियान ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था। इस पर उन्होंने कहा, ”मेडल जीतने का दबाव रहेगा। सभी ने मेहनत की है। नरसिंह ने मुझे दो बार हराया था। काफी दिनों बाद मैंने उनको हराने में कामयाबी पाई। वो काफी अच्छे पहलवान है। मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।” गौरव से जब पूछा गया कि क्या वो गोल्ड जीत सकेंगे। उन्होंने कहा, ”बिल्कुल उम्मीद कर सकते हैं।”

सत्यार्थ कडियान (  97 किग्रा भार वर्ग)

अनुभवी पहलवान सत्यार्थ कडियान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप को लेकर कहा कि हमने तैयारियां पूरी कर ली है। कोरोनावायरस के कारण ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई हैं। हमने संभलकर ट्रेनिंग की थी। सत्यार्थ कडियान 97 किग्रा भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने कहा, ”हम कैंप से आ रहे। नोर्वे के लिए हम आज निकलेंगे। पिछले साल कोरोना के कारण मुश्किलें हुईं थी। लेकिन हमने सतर्क रहकर ट्रेनिंग की थी। कोरोना के कारण हम बाहर के पहलवान के साथ अभ्यास नहीं कर सके। यही समस्या रही। ओलंपिक में भाग ले चुके ज्यादातर पहलवान इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मुकाबले के दौरान हमें अपना प्लान बदलना होता है, अगर सामने वाला ज्यादा अंक ले लिया है तो हमें थोड़ा आक्रमक होना पड़ता है। बड़े खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में नहीं जाने से थोड़ी दिक्कत होती है। लेकिन हम उनसे बात करते रहते हैं।”

पिछली बार रूस में भारत ने कुल 5 मेडल जीते थे जिसमें चार ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल शामिल है। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के अभी तक के सफर की अगर बात करें तो भारत ने अभी तक कुल 18 मेडल जीते हैं जिनमें एक गोल्ड, 4 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

 

Indian freestyle wrestling team, Sandeep Singh Mann, Satywart Kadian, India at World wrestling Championship, Indian freestyle wrestling team , Follow live https://wrestlingtv.in/

Leave a Comment