31 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रायल में 65 किलोग्राम भारवर्ग में जीतने के बाद भी नेशनल चैंपियन रहे रोहित का नोर्वे जाना मुश्किल में पड़ सकता है. क्योंकि ट्रायल से पहले ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया कहा था कि अगर चैंपियनशिप से पहले वे ठीक हो गए तो फेडरेशन से इस बात की मांग करेंगे कि उनको ट्रायल के लिए एक मौका दिया जाए। World Wrestling Championship 2021, World Wrestling Championship, WWC 2021, ROHIT, NATIONAL WRESTLING CHAMPIONSHIP, Bajrang Punia
क्या बोले बजरंग:
बजरंग ने कहा कि वे फेडरेशन से अपनी कैटेगिरी में एक बार फिर वर्ल्ड चैंपयनशिप से पहले ट्रायल के लिए अनुमति ले सकते हैं। ओंलिपक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने कहा कि उनको केवल घुटने में चोट नहीं है बल्कि हैमस्ट्रिंग में भी खिंचाव है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक से पहले उनको हैमस्ट्रिंग खिचाव हुआ था।
“घुटने में लगी चोट के 15 दिन बाद मुझे हैमस्ट्रिंग की समस्या शुरू हुई लेकिन मैंने इस बात को ज्यादा तूल नहीं दिया क्योंकि मुझे किसी भी हालत में फाइट लड़नी थी। मैं अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन ठीक हो रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले मैं ठीक हो जाउंगा। डॉक्टरों ने मुझे 6 सप्ताह के आराम के लिए बोला है”
देखे video-
ये भी पढ़ें- Sangeeta Phogat Great Comeback: ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक की दावेदार हूं’, बताया कहां है अगला निशाना
रोहित के लिए अभी भी संशय
65 किलोग्राम में नेशनल चैंपियन रोहित के लिए लगता है वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अभी चैलेंज खत्म नहीं हुआ है। अगर बजरंग ने ट्रायल के लिए फेडरेशन से मांग की तो हो सकता है WFI इस बात के लिए राजी हो भी जाए, ऐसे में राहुल को 65 किलोग्राम में एक बार फिर से बजरंग के साथ दो-दो हाथ करने पड़ सकते हैं।
रोहित हैं नेशनल चैंपियन
इसी साल जनवरी में नोएडा में आयोजित हुई नेशनल चैंपियनशिप में रोहित ROHIT ने गोल्ड मेडल हासिल किया था। 65 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के रोहित ने श्रवण तोमार को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था आपको बता दें कि बजरंग ने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था।
वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग का शानदार रिकॉर्ड
वर्ल्ड चैंपियनशिप में बजरंग का शानदार रिकॉर्ड है। उनके नाम तीन मेडल है। एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ बजरंग वर्ल्ड रेसलिंग में एक मजबूत दावेदार माने जाते हैं। बजरंग ने अभी हाल में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भी 65 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। World Wrestling Championship 2021, World Wrestling Championship, WWC 2021, ROHIT, NATIONAL WRESTLING CHAMPIONSHIP, Bajrang Punia