कुश्ती की दुनिया में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के मायने काफी अलग हैं। इसे रेसलिंग में एक प्रेस्टीजियस टूर्नामेंट माना जाता है। हालांकि भारत का प्रदर्शन अभी तक देखें तो इतना कुछ खास नहीं रहा है लेकिन सुशील कुमार ने इस टूर्नामेंट में गोल्ड हासिल कर भारतीय पहलवानों को इस मंच अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी थी। आखिरी बार भारत ने कुल 5 मेडल जीते थे जिसमें चार ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल शामिल है। वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के अभी तक के सफर की अगर बात करें तो भारत ने अभी तक कुल 18 मेडल जीते हैं जिनमें एक गोल्ड, 4 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। World Wrestling Championship, wwc 2021, divya kakran, sushil kumar, bajrang punia, divya
आखिरी बार कैसा था भारत का प्रदर्शन:
नूर सुलतान में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैपंयनशिप 2019 में भारत ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया था। यहां भारत ने कुल 5 मेडल अपने नाम किए थे, जिनमें 4 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर था। राहुल अवारे आखिरी पहलवान थे जिन्होंने 61 किलोग्राम भारवर्ग में आखिरी ब्राॉन्ज मेडल जीता था। दीपक पूनिया ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था. भारत की तरफ से 57 किलोग्राम में रवि दहिया ने ब्रॉन्ज मेडल, 61 किलो ग्राराम में राहुल अवारे ब्रॉन्ज मेडल, 65 किलो ग्राम में बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल और वूमेंस रेसलिंग में 53 किलोग्राम में विनेश फोगाट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Free Style में सब नए खिलाड़ी
फ्री स्टाइल के लिए जाने वाले खिलाड़ियों की अगर बात करें तो शुभम (57 किग्रा), रविंदर (61 किग्रा), रोहित (65 किग्रा), सुशील (70 किग्रा), यश (74 किग्रा), गौरव बालियान (79 किग्रा), संदीप मान (86 किग्रा), पृथ्वीराज पाटिल (92 किग्रा), सत्यव्रत (97), अनिरुद्ध (125 किग्रा). इनमें से कोई भी खिलाड़ी पहले सीनियर लेवल पर वर्ल्ड चैंपिनयशिप में नहीं खेला है।
Womens Wrestling में भी अनुभव कम
वुमेंस रेसलिंग की बात करें तो दिव्या काकरान और सरीता के पास 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप खेलने का अनुभव है। अबकि बार ये खिलाड़ी जा रही हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए नोर्वे। हनी (50 किग्रा), पूजा जट्ट (53 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा)अंशु (57 किग्रा), सरीता (59 किग्रा), संगीता फोगाट (62 किग्रा), भतेरी (65 किग्रा), रितु मलिक (68 किग्रा), दिव्या पहलवान (72 किग्रा), किरण (76 किग्रा)
Greco Roman के ट्रायल्स अभी भी बाकी
Greco Roman की अगर बात करें तो अभी भी टीम का चयन पूरा नहीं हो पाया है अभी तक संदीप (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), गौरव (67 किग्रा) साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), रवि (97 किग्रा) नवीन कुमार (130 किग्रा) के नाम फाइनल हुए हैं। World Wrestling Championship, wwc 2021, divya kakran, sushil kumar, bajrang punia, sushil, bajrang